नशीला इंजेक्शन लगाकर बंटू को बनाया गया अंजली किन्नर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उस्ताद द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर अंजली किन्नर ने खुलासा किया है कि उसे धोखे से जबरन हिजड़ा बनाया गया है|

नगर के मोहल्ला सेनापति निवासी अंजली किन्नर ने मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी अंसार किन्नर चेला अव्वास किन्नर व उनके ५ साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार को आज तहरीर दी| अंजली ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह ५ वर्ष पूर्व बंटू था|

अंसार किन्नर बरगलाकर अपने घर ले गया वहां धोखे से नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और अपने डाक्टर से जबरन मुझे हिजड़ा बना दिया| होश आने पर जब विरोध किया तो अंसार ने धमकी दी कि यदि पेशा छोड़कर गए तो जान से मरबा देंगें|

अंजली ने आरोप लगाया कि मैंने अंसार की पुलिस से शिकायत की थी| इसी बात अंसार रंजिश मान गया| ३ फरवरी को अंसार ५ साथियों के साथ आल्टो कार से मेरे घर आया मैंने जैसे ही दरबाजा खोला सभी ने मुझे दबोच लिया और कमरे के अन्दर ले गए| राजीनामा लिखकर देने को कहा मना करने पर डंडो से बुरी तरह पिटाई की|

मार डालने के लिए गर्दन भी दबाई| शोर मचाने पर ढुलकिया राजकुमार व ड्राईवर राजा ने बचाया| उसने आरोप लगाया कि अंसार के दवाव में पुलिस ने मेरी पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी| अंसार की रेलवे रोड चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह से दोस्ती है जिन्होंने मुझे राजीनामा करने के लिए धमकाया|

दुबली-पतली अंजली ने रोते हुए बताया कि अंसार नेग की बसूली भी नहीं करने देता है जिससे वह भुखमरी की कगार पर पहुँच गई है| इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर उसे चलता कर दिया|