नगर पालिका ने मांगी सलमान खुर्शीद से सांसद निधि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वोर्ड की वैठक में आज सत्ता पक्ष के सभासद डॉ रामलाल वर्मा ने प्रतिनिधि के विकाश कार्य कराये जाने के एवज में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से सांसद निधि दिलाये जाने की मांग कर दी|

श्री खुर्शीद के प्रतिनिधि पूर्व प्रकाश शुक्ला उर्फ पुन्नी ने महादेवी वर्मा की प्रतिमा से बजरिया ट्रांसफार्मर तक सड़क आदि 15 निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव दिया था| जब पुन्नी से सांसद निधि दिलाये जाने की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पालिका लिखित रूप से मांग करे तो वह सांसद निधि दिलवाने में सहयोग करेंगे|

वैठक शुरू होने पर इओ राजकुमार गुप्ता की पहल पर चेयर मैन मनोज कुमार अग्रवाल के पिता विशनश्वरूप अग्रवाल के निधन पर २ मिनट का मौन धारण किया गया| चेयर मैन ने 15 मिनट तक कार्यवाही स्थगित कर दी|

रेहान अली ने जैसे ही प्रस्ताव पढने शुरू किये तो सभासद रामलाल वर्मा, प्रकाश नारायण आदि ने सभी निर्माण कार्यों का प्रस्ताव एक साथ मंजूर कर लिए जाने को कहा| कश्यप वाथम समाज के लोगों द्वारा वरात घर के लिए मांगी गई घूंस के मामले में चेयरमैन को कमेटी वनाने के लिए अधिकृत किया गया| श्री कालेश्वर नाथ पुस्तकालय एवं वाचनालय के अनुदान के लिए 5 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई|

आवासीय भवनों के स्वमूल्यांकन व्यवस्था द्वारा गृहकर के निर्धारण के मामले में इओ को बाइलाज बनाने के लिए अधिकृत किया गया| बैठक के खत्म होने पर चेयरमैन की अनुपस्थिति में पुन्नी शुक्ला ने पालिका परिषद स्वामी जी की प्रतिमा पर छतरी लगवाये जाने की मांग की तो चेयरमैन श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे नगर पालिका कार्यालय का सुन्दरीकरण होने जा रहा है|तभी मूर्ती पर छतरी भी लग जायेगी |

श्री अग्रवाल ने सभासदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या के बारे में हैडपंप के लिए प्रस्ताव लिखकर दे दे| विधायक निधि से पेयजल समस्या को दूर किया जाएगा| बैठक में नेता विरोधी दल अशलम शेर खां नहीं पहुचे जबकि बिरोधी सभासद श्यामसुंदर वर्मा उर्फ़ लल्ला, नौसाद अली, कृष्णकांत कटियार, चुपचाप बैठे रहे|