होटल में महिला से दुष्कर्म के मामले में फंस गए एआरटीओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी अतरौलिया की परेशानियां कम होने के बजाय और बढ़ रही हैं| अब उनके ऊपर लायेसेंस बनाने के बहाने महिला को होटल में बुलवाकर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया गया है|

करीब दो दर्जन अधिवक्ता फायर बिग्रेड तिराहे पर रहने वाले सर्वेश नागर की पत्नी आशिया बेगम को पुलिस अधीक्षक से मिलवाने उनके कार्यालय ले गए| आशिया अपने चेहरे को ढके हुई थी उसने पूंछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर को बताया कि वह बीते दिन द्रायेवारी लाएसेंस बनवाने ARTO कार्यालय गई थी| वहां वकीलों से विवाद हो जाने के कारण एआरटीओ आरसी अतरौलिया ने रेलवे रोड स्थित आनंद होटल आने को कहा| जब मै वहां उनसे मिलने गई तो कमरे में घुसते ही दरबाजा बंद कर लिया गया|

पीड़ित महिला ने बताया कि ARTO के साथ दो अन्य लोग कमरे में मौजूद थे जिन्होंने जबरन दुष्कर्म किया| चलते समय अतरौलिया ने मरवा देने की धमकी देते हुए कहा कि मेरी पहुँच काफी ऊपर तक है|

पुलिस अधीक्षक ने महिला की पैरवी में आये लोगों को हडकाते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पास आने की कल भी तुम लोगों ने गजेटेड अधिकारी एआरटीओ के साथ बदसलूकी की और अब उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला बना लाये हो|

एसपी ने सीओ से जांच करवाने के बाद ही कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया| सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने देर शाम बताया कि घटना सौ फीसदी गलत है|