फर्रुखाबाद:(जहानगंज) कोटे की जाँच करने गये अधिकारियों के सामने कोटेदार के परिजनों ने महिला को जमकर पीट दिया| प्रधान पुत्र के साथ भी मारपीट हुई| मौके पर मौजूद बीडीओ व अन्य अफसर विवाद बढ़ता देख खिसक गये| गाँव में तनाव का माहौल है| दोनों पक्षों ने जबाबी तहरीर दी है |
विकास खंड कमालगंज के ग्राम सरफाबाद के कोटेदार उवैश खां के खिलाफ प्रधान के समर्थक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय व डीएसओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर घपले की शिकायत की थी| जिसकी जाँच करने बीडीओ रामजी जयसवाल, पूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, लेखपाल व कानून-गो पंहुचे|
अधिकारी ग्रामीणों के वयान दर्ज कर रहे थे तभी महिला फम्मी पत्नी रियाज ने कोटेदार के खिलाफ वयान देते हुये कहा कि उसे दो लीटर की जगह एक लीटर मिट्टी का तेल ही मिलता है| यह सुन कोटेदार व उसके समर्थक भड़क गये उन्होंने महिला पर हमला बोल दिया| महिला को अफसरों के सामने जमकर पीट दिया| जिससे महिला बेहोश हो गयी| कोटेदार ने प्रधान रज़िया के पुत्र तारिक के साथ भी जमकर मारपीट कर दी| घटना के दौरान भगदड मच गयी| जिससे बीडीओ व पूर्ति निरीक्षक मौके से खिसक गये| थानाध्यक्ष ने बताया की घटना पर पुलिस भेजी गयी है| जाँच की जा रही है|