डीएसओ कार्यालय पर नारेबाजी,डीएम कार्यालय पर धरना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोटेदार की मनमानी के खिलाऊ ग्रामीण जिला पूर्ति कार्यालय पंहुचे| जंहा उन्होंने कार्यालय का घेराव करने के साथ ही डीएसओ से शिकायत की वही ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया|

विकास खंड कमालगंज के ग्राम सर्फाबाद के ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण ट्रेक्टरों पर सबार होकर कलेक्ट्रेट पंहुचे| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार मनमानी करता है | डीएसओ कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर दी। हंगामा बढ़ता देखकर प्रधान पुत्र ग्रामीणों को कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलवाने क ो ले गए। डीएम के मौजूद न होने पर ग्रामीण यहीं पर धरना देकर बैठ गए।

ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर कई प्रकार के आरोप भी जड़े। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 70 से अधिक राशन कार्ड मनमाने तौर पर काट दिए गए जबकि वे लोग पात्र हैं। एडीएम ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस दौरान सुशीला, राजकुमारी, शमशुद्दीन, मुस्तकीम, कलीम खां, आशादेवी, श्यामकुमार, खालिद, ग्रीश चंद्र, रामरहीस, रामवीर, दाताराम, मनोज, शमशुल, फूलनदेवी, मोरपाल, मुनीम खां, प्रमोद कुमार, नरसिंह, राजकुमार, कमलेश आदि की उपस्थिति रही।