फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में लगभग 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली| वही कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभासदो ने बोर्ड की बैठक में रखे|
टाउन हाल कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने पर गहन चर्चा हुई| जिसमे चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था महत्वपूर्ण है| जिसके लिये हर मोहल्लो में कूड़ा डालने वाले वक्स रखे जायेंगे| लोगो को जागरूक करने के लिये जन जागरण रैली रविवार को नगर में निकलेगी| वही आवारा जानवरों को बेडारास में भेजा जायेगा|
बैठक में 400 कुंतल चूना 14 लाख रूपये का राष्ट्रीय पर्वो, वीआईपी आगमन आदि के छिडकाब के लिये मंजूर किया गया| हैण्डपम्प मरम्मत सामिग्री, हैण्डपम्प ठीक करने का ठेका, वार्डो में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रस्तावों को सहित लगभग 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरीझंडी दी गयी| ईओ पीके श्रीवास्तव, सभासद प्रबल त्रिपाठी, रोहित नन्दन, असलम शेर खां, लव कनौजिया आदि रहे|