पूर्व चेयरमैंन की शिकायत पर एआरएम पर भड़के मंत्री

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने पूर्व चेयरमैन की शिकायत पर एआरएम की जमकर क्लास लगा दी| उन्होंने शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये|

बीते 10 जून 2017 को परिवहन मंत्री ने फर्रुखाबाद रोडवेज बसअड्डे का निरीक्षण किया था| तब शमसाबाद के पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता ने मंत्री से कस्बे से फर्रुखाबाद के लिये केबल एक ही बस संचालित होने की शिकायत की थी| जिस पर मंत्री ने एआरएम अंकुर विकास को शमसाबाद से फर्रुखाबाद को आधा दर्जन बसे चलाने के निर्देश दिये थे| लेकिन एआरएम पर मंत्री के निर्देश का कोई असर नही हुआ| 6 महीने के बाद परिवहन मंत्री का जनपद में पुन: आगमन हुआ तो पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता ने फतेहगढ़ निरीक्षण भवन में मंत्री से बसों का संचालन ना किये जाने की शिकायत की| जिस पर मंत्री भड़क गये| उन्होंने मौके पर मौजूद एआरएम अंकुर विकास को तलब कर लिया| साथ ही साथ जमकर क्लास लगा दी|

एआरएम ने मंत्री से कहा कि शमसाबाद से फर्रुखाबाद चार बार बस चलती है| जिस पर मंत्री ने बस के चालक व परिचालक का मोबाइल नम्बर माँगा| लेकिन एआरएम मंत्री को बस के चालक व परिचालक का नम्बर उपलब्ध नही करा पाये| जिससे उन्होंने एआरएम को निलंबित करने की चेतावनी दी| साथ ही बस से सम्बन्धित कर्मियों को तलब किया है| मंत्री स्वतंत्र देव ने जेएनआई से विशेष बातचीत में कहा कि यदि निर्देश पर अमल नही होता है तो कार्यवाही होगी|