फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ऋणमोचन योजना के लिये किसानो की डाटा फीडिंग सत्यापन के बाद करने और गलत डाटा को दुरुस्त करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा यदि गलत डाटा फीड मिला तो सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ऋणमोचन योजना की समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने सभी के पेंच कसे| उन्होंने कहा कि किसानो का ऋण माफ़ किया जा चुका है| उनके डाटा की फीडिंग कलेक्ट्रेट में तीन कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा सम्बन्धित लेखपाल के सहयोग से की जायेगी| अभी तक 7716 किसानों की डाटा फीडिंग की जा चुकी है| जिलाधिकारी तहसीलदार सदर के सुस्त रवैये से काफी खफा दिखी|
उन्होंने कहा की 4113 किसानो का डाटा विवरण भी प्राप्त हो गया है| जिसका सत्यापन करने के निर्देश भी डीएम ने दिये| उन्होंने निर्देश देकर कहा कि 15 दिनों के भीतर गलती से किसी का डाटा गलत फीड हो गया हो तो उसे ठीक कर ले| बाद में डाटा गलत फीड मिला तो सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी| सीडीओ अपूर्वा दुबे आदि रही|