फरमान के बाद भी शिक्षकों को समय पर वेतन के लाले

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: शासनादेश है कि हर महीने की पहली तारीख को शिक्षको को वेतन उपलब्ध करा दिया जाये लेकिन इसके बाद भी विभाग की लचर व्यवस्था के चलते शिक्षको को वेतन समय पर उपलब्ध नही हो पाता| जिसके चलते शिक्षको में आक्रोश है| शिक्षक नेताओ ने बीएसए से मिल कर शिक्षको की मांगो ओअर जल्द विचार करने की मांग की|

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेट की| जिसमे उन्होंने शिक्षको का वेतन समय पर उपलब्ध ना होना, विधालयों की रंगाई पुताई की धनराशि जल्द खातों में उपलब्ध कराने, परिषदीय विधालयो के शिक्षको का सातवें वेतन आयोग का तीन माह का एरियर भुगतान इसी महीने में करने की मांग की गयी|

इसके साथ ही साथ शिक्षक नेताओ ने डीएम से भी भेट कर शीत लहर के चलते विधालयों का समय बदलने या बंद करने की मांग रखी| विमलेश कुमारी , प्रवेश राठौर, देवेन्द्र यादव, नरेन्द्र पाल सिंह राजपूत,