खाद्य सुरक्षा टीम मिलावटी दूध के लिए नमूने

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटी दूध के शक में चार दूधियों को रोककर नमूने लिये गये| वही एक अन्य का भी नमूना लिया गया|

सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में दूधियों के दूध के नमूने लिये गये| जिससे हड़कम्प मच गया| मिलावटी दूध की रोकथाम को अभिहित अधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान तलैया फजल इमाम निवासी राजेश, नगला दलीप निवासी गगन सिंह, राठौरा नगला नीव निवासी आदेश कुमार, बर्ना खुर्द निवासी उदयवीर सिंह के पास से दूध का नमूना भरा गया। इनमें कई लोगों का दूध विभिन्न कंपनियों को बिक्री के लिए जा रहा था। वाहन रोककर खाद्य सुरक्षा टीम ने यह कार्रवाई की। अभिहित अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पान मसाला का सैंपल अरविंद सिंह के प्रतिष्ठान से लिया गया।

लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे। वही नितगंजा में पियूष गुप्ता की दुकान से रस्क और मदारवाड़ी में पवन कुमार की दुकान से आटा का नमूना भरा है। इनक ो भी प्रयोगशाला में भेजा गया है।