फर्रुखाबाद: विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मारपीट करने गये युवक की खुद ही मारपीट में मौत हो गय| जबकि पिता-पुत्र सहित दो जख्मी हो गये| जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है | घटना के पीछे अबैध सम्बन्ध का मामला बताया जा रहा है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाब दिलबर जंग निवासी 40 वर्षीय कुलदीप दीक्षित पुत्र सुरेश दीक्षित का मोहल्ले के ही हीरालाल गुप्ता व उसके पिता अनिल कुमार से विवाद चल रहा था| जिसके चलते कुलदीप अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ मारपीट करने के लिये हीरालाल के घर मारपीट करने पंहुच गया|
जंहा उन्होंने अनिल व उसके पुत्र हीरालाल को पीटकर जख्मी कर दिया| मारपीट होते देखे अन्य परिजन आ गये| दोनों तरफ से लाठी-डंडे व सरिया चले| मारपीट के दौरान कुलदीप दीक्षित व अनिल गुप्ता व हीरालाल को तिकोना चौकी इंचार्ज महेश ने लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा उसे डॉ० मनोज पाण्डेय ने मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने मौके से कुलदीप का तमंचा भी बरामद किया| सूत्रों की माने तो तमंचा मिस हो गया नही तो और कोई मौत की नीद सो गया होता| घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा में है| घायल अनिल की पत्नी गीतादेवी का कहना है की भागते समय सिर में हैण्डपाइप लगने से मौत हो गयी|
सूचना मिलने पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ शरद चन्द्र शर्मा, कोतवाल संजीब राठौर फ़ोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे| एएसपी ने जेएनआई को बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश के साथ ही साथ अबैध सम्बंध का मामला भी बताया जा रहा है| तहरीर मिलने पर कार्यवाह की जायेगी|
शहर में चार दिन में दो को उतारा गया मौत के घाट
शहर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधी पूरी तरह से पुलिस से बेखौफ है| जिसके चलते बीते चार दिनों में दो को मौत की नींद सुलाया जा चुका है| बीते 7 दिसम्बर को मोहल्ला छाबनी निवासी बल्लू अंसारी को खंजर से मौत की नीद सुलाया गया| पुलिस उसके अभी मुख्य आरोपी को भी नही पकड़ पायी थी की सोमबार को कुलदीप दीक्षित की हत्या कर दी गयी|