दूसरे दिन भी ट्रेक पर सबसे तेज दौड़ा फर्रुखाबाद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एवं शिक्षक समारोह के दूसरे दिन भी दौड़ में जनपद का ही दबदबा रहा| 600 मीटर की दौड़ में जनपद के खिलाड़ी छात्रों ने बाजी मारी|
प्राथमिक कबड्डी प्रतियोगिता बालक में इटावा प्रथम व कानपुर नगर द्वितीय एस्थान पर रहा| जूनियर चक्का फेंक में चौरा चाँदपुर कन्नौज का छात्र विवेक प्रथम, फर्रुखाबाद के बढ़पुर के अर्हाअबाजपुर का छात्र पंकज द्वितीय व कानपुर नगर के चकरपुर का युनूस खान तृतीय रहा| वही 600 मीटर बालिका दौड़ में बढ़पुर के जनैया सठैया की छात्रा प्रिया, कानपुर नगर के कसिगवां की किरण द्वितीय, इटावा की सखी तृतीय स्थान पर रही|
वही जूनियर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में फर्रुखाबाद से कुईंया खेडा से शिवम् प्रथम, कानपुर नगर चकरपुर से शिवलखन द्वितीय, कानपुर देहात के सिहुठा के अमन तीसरेस्थान पर रहे| वही ऊंची कूद में इटावा के मोहित, बालीबाल में कानपुर देहात प्रथम, गोला फेंक बालिका में कानपुर देहात प्रथम आदि विभिन्य खेलो में विजय रहे| इसके साथ ही सामूहिक गान में कानपुर नगर, लोकगीत में फर्रुखाबाद, राष्ट्रीय एकांकी में फर्रुखाबाद विजेता रहा| अन्ताक्षरी का भी आयोजन हुआ|
बीएसए अनिल कुमार, एबीएसए सुमित वर्मा, बागेश गोयल,मुन्ना लाल त्रिवेदी, सोमवीर सिंह, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, विवेक यादव, जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार, नानक चंद, भारती मिश्रा आदि ने व्यवस्था देखी|