मेला मार्ग पर अतिक्रमण में बनी दुकानों को नोटिस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद एसडीएम सदर ने रामनगरिया मेला मार्ग पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को नोटिस जारी कर उन्हें तीन दिन की चेतावनी दी है| नोटिस के बाद भी ना हटाने पर उन्हें जेसीबी से तोड़े जाने की भी चेतावनी दी गयी है|

बीते दिन डीएम मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने रामनगरीया मेला स्थल का जायजा लिया था| उन्होंने एसडीएम सदर अजीत सिंह को कड़े निर्देश दिये थे की मेला मार्ग में आने वाले अबैध अतिक्रमण को हटाया जाये| पहले नोटिस जारी करने के निर्देश थे| जिसके चलते एसडीएम सदर अजीत सिंह ने शुक्रवार को मेला मार्ग व परिसर में अबैध अतिक्रमण किये दुकानदारो को नोटिस जारी किये है| साथ ही साथ नोटिस में तीन दिन का समय दिया गया है| तीन में खुद ना हटाने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गयी है|

एसडीएम सदर ने जेएनआई को बताया की अतिक्रमण करने वालो को नोटिस जारी किये गये है| तीन का समय भी दिया गया है| यदि तीन दिन में नही हटा तो प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा|
नोटिस में लेखपाल ने पांचाल घाट की जगह लिखा घटियाघाट
एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने दुकानदारों को नोटिस जारी किये| जिसमे पांचाल घाट की जगह घटियाघाट अंकित किया गया है| जो चर्चा का विषय है|