फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिये दो दिन शेष बचे है| पुलिस और प्रशासन इसे लेकर पूरी मुस्तैदी दिखाने में लगा है| मतगणना सीसीटीवी की नजर में होगी| वही सभासद के प्रत्याशियों को खुद ही अपना मतगणना अभिकर्ता बनना होगा|
जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने जीजीआईसी फ़तेहगढ़ में बनाये गये स्ट्राग रूम का निरीक्षण किया| उन्होंने पुलिस कर्मियों को कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश दिये| साथ ही साथ बताया गया की यदि एक टेबल पर मतगणना हो है तो सभासद प्रत्याशी खुद ही एजेंट बनेगे| यदि एक से अधिक मतगणना टेबिल होगी तो सभासद प्रत्याशी अपने साथ एक एजेंट बना सकता है|
मतगणना के दौरान पान-मसाला، बीडी-सिगरेट,मोबाइल आदि को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जायेगा| मिडिया के लिये भी अलग से कक्ष बनाया जायेगा| एसडीएम सदर अजीत सिंह भी रहे| यंहा कमालगंज، मोहम्मदाबाद व फर्रुखाबाद के लिये मतगणना होगी| वही कंपिल، शमसाबाद व कायमगंज के लिये मतगणना पितौरा स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज में होगी|
मतदाताओं में जागरुकता के लिये 3400 विधार्थी परीक्षा में बैठे
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाताओं में जागरुकता के लिए मंगलवार को कराई गई परीक्षा में 68 केंद्रों पर 3400 विद्यार्थी शामिल हुए। एक घंटे की परीक्षा में कुल 30 प्रश्नों के उत्तर दिए गए। परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए परीक्षार्थियों के नाम की घोषणा की गई।