आधे होंगे मयखाने, योगी सरकार ने आबकारी विभाग को दिए निर्देश

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

वाराणसी:बिहार में नीतीश सरकार ने शराबबंदी की, अब यूपी में योगी सरकार मयखानों की संख्या आधी करने की तैयारी कर रही है। बीयर शॉप्स को अंग्रेजी शराब की दुकानों में समायोजित करने का खाका खींचा जा रहा है। फिलहाल, देसी शराब की दुकानें अभी इससे मुक्त रखी गईं हैं। राजस्व पर असर न पड़े और दुकानों की संख्या भी कम हो, इसे ध्यान में रखकर कार्यवाही का निर्देश प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग को दिया है।

अपराध में कमी व हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाना इस कवायद का उद्देश्य है। फिलहाल, सभी जिलों के विदेशी शराब व बीयर शॉप की संख्यात्मक जानकारी मांगी गई है। इसे लेकर गत दिनों शासन स्तर पर आबकारी विभाग के आला अफसरों की गोपनीय बैठक हुई थी।
सभी जिला आबकारी अधिकारियों से जिले की शराब दुकानों की संख्या भेजने को कहा गया। जिला आबकारी अधिकारी करुणोंद्र कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के अनुसार सरकार निकाय चुनाव बाद इस पर फैसला करेगी।

बड़ी दुकानों में बिकेगी बीयर: आबकारी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इस निर्णय से राजस्व पर खास असर न पड़े, इसका भी ध्यान रखा जाए। इसके लिए विदेशी शराब की बड़ी दुकानों में बीयर शॉप समायोजित कर ली जाएं। इसमें दूरी का भी ध्यान रखें, ताकि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों, मंदिरों, स्कूल और कॉलेज से शराब की दुकानें दूर हों। इससे अव्यवस्था में काफी हद तक सुधार की उम्मीद है।