दीवाली पर चाइनीज उत्पादों की जलाई होली

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: भाजपा युवा मोर्चा ने चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सेन्ट्रल जेल चौराहे पर चाइनीज सामान की होली जलाई। चाइनीज सामान की बिक्री पर अंकुश के लिए प्रदर्शन भी किया। साथ ही लोगों से दीवाली पर चाइनीज सामान का उपयोग न करने की अपील की। ताकि स्वदेशी सामान की बिक्री को बढ़ावा मिले।

मंगलवार को भाजयुमो नेता शिवम दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता सेंट्रल जेल चौराहे पहुंचे। यहां चाइना की झालर, बल्व आदि उपकरणों को जलाया। लोगों से भी चाइनीज सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया। कार्यकर्तओं ने कहा कि आज रोशनी के पर्व का परंपरागत बाजार ठंडा पड़ गया है। कुम्हार की आमदनी को चाइना ने लपक लिया है। इसलिए जरूरत है स्वदेशी सामान के इस्तेमाल की। अबकी दीवाली हम चाइना की झालर, बल्ब, चाइनीज दिए या अन्य उपकरण का कतई उपयोग नहीं करेंगे।साथ ही दीवाली पर पटाखे भी न छोड़ने की अपील की, ताकि प्रदूषण न हो। भाजयुमो नेताओ ने कहा कि वह दीपक लोगो को वितरित करेगे|

अंशुल मिश्रा, परमजीत पाल, अंशु, अर्पित, हनी,अभिषेक राठौर,मयंक पाल, मोनू तिवारी, सुमित, कन्हैया यादव, रामपाल कटियार आदि मौजूद है|