फर्रुखाबाद:सघन मिशन इंद्रधनुष के चरण का शुभारंभ रविवार को सांसद मुकेश राजपूत ने लोहिया अस्पताल में महिला ओपीडी मेंपांच बच्चो को दवा पिलाकर किया|
सीआईओ डॉ० राजीव शाक्य ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले सघन इंद्र धनुष टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक सप्ताह में 19 हजार 590 का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है| इसके लिये पूरे जिले में 174 कर्मी प्रत्येक दिन एक सप्ताह तक 1195 अलग-अलग जगहों पर अपना कैप लगायेंगे | जंहा टीकाकरण से बंचित बच्चो को टीकाकरण के साथ ही साथ 8605 गर्भवती महिलाओ को भी टीकारण किया जायेगा| टीकाकरण के द्वारा टीबी, डिपथेरिया, गलाघोंटू, टेटनस, हिब, हेपटाइटिस बी, खसरा, जेई जैसे खतरनाक व जानलेवा बीमारी से बच्चों को सुरक्षित किया जाता है।
सांसद मुकेश राजपूत ने शुभारम्भ कर पांच बच्चो को दवा पिलाई| उन्होंने कहा कि यह अभियन पूरी तरह ठीक चला तो हजारो बच्चों के लिये वरदान साबित होगा | अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० दलवीर सिंह, प्रभाकर राजपूत आदि रहे |