फर्रुखाबाद: मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर दो महिला स्वास्थ्य कर्मचारी नेता आमने-सामने आ गयी है| संगठन का खुद को पदाधिकारी बताकर चुनाव कराने और ना कराने को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी है|
संगठन की चुनाव संयोजक नारायणी देवी ने सीएमओ को पत्र सौप कर कहा है कि कायमगंज, शमसाबाद, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद की महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अवगत करा दिया गया था कि 24 सितम्बर को फ़तेहगढ़ के टीवी वार्ड के बरामदे में महिला कर्मियों को बुलाकर चुनाव सम्पन्न कराना है| यह जानकारी होने पर संगठन की अध्यक्ष आशा देवी ने पत्र जारी कर कहा है कि 21 सितम्बर को सीएमओ को पत्र देकर अवगत करा दिया गया था कि संगठन की प्रांतीय महामंत्री रामा यादव ने यह पत्र जारी किया है कि मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष आशा देवी है उन्हें ही जनपद ईकाई का चुनाव कराने का अधिकार है|