शव रखकर हाई-वे जाम करने में 39 पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते दिन टावर गार्ड के शव को रखकर हाई-वे जाम करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है| पुलिस ने 39 को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| इसके साथ ही साथ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है|

जनपद हरदोई हरपालपुर कनंथूखेड़ा निवासी गौरव बीते कई वर्षो से पांचाल घाट पर मोबाइल टावर में गार्ड की नौकरी करता था| बीते दिन उसे सोताबहादुरपुर के कुछ लोग बिजली सही कराने को ले गये| जंहा पोल पर बिजली का करंट लगने से वह गम्भीर हो गया| उसे लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया था| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने के लिये पांचाल घाट चौकी के सामने जाम लगा दिया था | जिससे हाई-वे लगभग ढाई घंटे जाम रहा| पुलिस ने परिजनों के दबाब में आरोपियों लल्ला सिंह, अन्नू सिंह, राघवराम पांडेय के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया|

रिपोर्ट में नौगंवा निवासी राम पंडित उर्फ राजकुमार पुत्र केशराम, वृंदावन, भगुआ नगला निवासी उत्तम पुत्र राजेन्द्र, सुभाष पुत्र ओमप्रकाश, नन्हे पुत्र राजीव, टीटू, राजीव पुत्रगण सेवक, विनीत, पंकज पुत्रगण विद्याराम, धनपाल पुत्र धनीराम, सोनू मोनू पुत्रगण राजकुमार पंडित, अन्नू पुत्र रामेश्वरदयाल, वंशी पुत्र महाराम, विनोद पुत्र वंशी, सोताबहादुरपुर निवासी अतुल, वकील, राहुल पुत्रगण तुलसीराम, राजकुमार पुत्र विनोद, दिलीप पुत्र नरेश, श्यामवीर, लल्ला लकडी टाल, गोविन्द, व उनके 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाई-वे जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया|