फर्रुखाबाद: रविवार को शहर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोकाश ब्राह्मण सभा द्वारा शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सरकारी कार्यालयों में भी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई।
शहर के अनन्त होटल से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ कमेटी ने आरती उतार कर किया। जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजा चल रहा था। सबसे आगे भगवान विश्वकर्मा उसके पीछे उसके पांच पुत्रों झांकी थी। शोभायात्रा बढ़पुर के विश्वकर्मा मंदिर में जाकर सम्पन्न हुई| जंहा सांसद मुकेश राजपूत ने मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया| बीजेपी नेता मोहन अग्रवाल ने भी शोभायात्रा में सिरकत की| वही कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया| मुन्नालाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सोबरन लाल शर्मा, बीना शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, देवराज शर्मा, कैलाश चन्द्र, सुनील, विजय कुमार आदि मौजूद रहे|
लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में राजकीय वाहन चालक महासंघ के तत्वावधान में यंत्र, संयत्र एवं मशीनरी की पूजा की गई। आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती पर हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए।