मंडी परिषद के कर्मचारी धरने पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी समिति एवं निर्माण शाखा के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना दिया|

मंडी परिषद निर्माण शाखा के लिपिक चन्द्र पाल पोरवाल, वरिष्ठ सहायक शिवपूजन, टेक्नीशियन कुंवरपाल सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम सिंह, राकेश सिंह, महेश चन्द्र वर्मा आदि कर्मचारियों ने निर्माण शाखा के कार्यालय के बाहर धरना दिया|

कर्मचारियों की मांग है कि मंडी परिषद में विगत २८ वर्षों से कार्यरत गैर नियमित कर्मचारियों को ३० जून १९९१ के पूर्व के कार्यरत गैर नियमित कर्मचारियों को विनियमतीकरण किया जाए| समान कार्य के लिए सामान वेतन दिया जाए| छठा वेतन मान तत्काल लागू किया जाए| अधिकारियों व कर्मचारियों की लंबित प्रोन्नतियां शीघ्र किये जाने की मांग की गई|

कृषि विश्व विद्यालय को छठे वेतनमान के एरियर के लिए दी जाने वाली ८१ करोड़ तथा प्रतिवर्ष वेतन भत्ते के लिए ४६ करोड़ रुपये दिए जाने के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की गयी|