लोहिया आवासों में वसूली करने वाले प्रधानो पर होगी कार्यवाही

Uncategorized

15_11_2014-15fkb5-c-.5फर्रुखाबाद : जनपद पंहुचे नये मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार अपराह्न कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि शासन की योजनाओं का पालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार से किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा। लोहिया आवासों में वसूली करने वाले ग्राम प्रधानों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त निदेशक पद से स्थानांतरण पर आये श्रीनारायण शुक्ला ने शनिवार अपराह्न यहां पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जनपद फतेहपुर के मूल निवासी व 1984 बैच के पीडीएस अधिकारी श्रीनरायन शुक्ला पूर्व में कन्नौज जनपद के डीडीओ भी रह चुके हैं। योगदान करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की विकास योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी। जनता की शिकायतों को सुनने के लिये वह हर समय उपलब्ध रहेंगे। लोहिया आवासों में लाभार्थियों से वसूली करने वाले प्रधानों या कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कन्नौज में डीडीओ रहते कई मामलों में एफआईआर कराई थी।