पंचकर्म ने खोदी असाध्य बीमारियों की जड़ें

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में आयोजत कार्यक्रम के दौरान पंचकर्म पद्धति के विषय में जानकारी दी गयी| जिसमे कहा गया कि पंचकर्म पद्धति ने असाध्य बीमारियों की जड़े खोद दी है|

डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पंचकर्म से असाध्य रोगों का कम समय में काफी सस्ते में उपचार किया जाता है। हम वर्षों से मेडिकल कॉलेज में पंचकर्म को विकसित कर रहे थे। लेकिन अब पंचकर्म पद्धति से असाध्य रोग जल्द से जल्द ठीक हो रहे है| उन्होने बताया कि हमारे कालेज में तैयार की जाने वाली दवाईयां काफी कारगर साबित नही हो रही थी। मसाज करने वाले कर्मचारी केरल से लाये गये है और अब वही की दवाईयां प्रयोग की जा रही है। जो काफी कारगर साबित हो रही है। डा0 रंजन ने बताया कि 8 हजार रूपये में एक माह के दौरान 10 किलो फैट कम किया जाता है। एक हजार रूपये में 20 दिन में पाइलस का इलाज होता है। 750 रूपये में माइग्रेन का इलाज किया जाता। जब कि एक बार की शिकाई की फीस 50 रूपये है। 10 रूपये में पर्चा बनता है।

वरिष्ठ पत्रकार सत्यमोहन पाण्डेय, संस्थापक बाबू सिंह यादव दद्दू, विशिष्ट अतिथि जीएस तोमर, डा0 सन्तोष बट्टेड, डा0 विनोद कुमार, डा0 राजा राम मोहतो, सरल दुबे, रोहित गोयल आदि मौजूद रहे|