ब्रेकिंग: लेखपाल के चबूतरे पर टाइम बम, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: गुरुवार को तड़के लेखपाल के घर के बाहर बने चबूतरे पर टाइम बम मिलने की सुचन ने पुलिस के होश उड़ा दिये| मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी| पुलिस व टीम मौके पर पंहुची| टीम का कहना है कि टाइम बम बनाने की प्रक्रिया पूरी की गयी है | यह जाँच का विषय है कि उसके अंदर क्या विस्फोटक है या नही| कानपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइल गंज सानी निवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचन्द्र वर्मा की पत्नी उर्मिला ने अपने चबूतरे पर बम रखा देखा| उन्होंने इसकी सूचना अपने लेखपाल पुत्र रविन्द्र वर्मा को दी| रविन्द्र ने डायल 100 को सूचित कर दिया| सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाल अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| लेखपाल के चबूतरे पर बम होने की सूचना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| जिसके बाद मौके पर सैकड़ो लोग एकत्रित हो गये |

कोतवाल ने मौके एंटी सर्वो टीम को बुलाया गया| जिसके बाद टीम के प्रभारी कोमल यादव अपने साथी अमित व धर्मेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने टाइम बम की जाँच की| बम को लाल रंग के टेप से लपेटा गया था| उसके ऊपर एक घड़ी भी लगी थी| कोमल सिंह का कहना है कि टाइम बम बनाने की जो प्रक्रिया होती है वह पूरी कर के बम तैयार किया गया है| उन्होंने बताया कि बरेली से बम डिफ्यूज दस्ते को बुलाया गया है| उसके बाद ही उसकी छमता का पता चल सकेगा|

सुरक्षा के लिहाज से बम के आस-पास पानी के ड्रम भरकर रख दिये गये| मजे की बात यह है कि बम मिलने के तीन घंटे बाद भी पुलिस का आला अधिकारी मौके पर नही आया| शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि जाँच चल रही है| आला अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है|