कोटेदार के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर सपा ने खड़े किये सबाल

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम समाउद्धीनपुर में मृतक कोटेदार राधेश्याम की मौत के बाद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से खफा सपा नेताओ ने सबाल खड़े किये| सपा नेताओ ने पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया|

विदित है कि बीते 23 अगस्त को कोटेदार की मौत हो गयी थी| परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था| जिसके बाद कंपिल कस्बे में जमकर हिंसक झड़प हुई थी| जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने पंहुचकर तत्कालीन थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी व उनके हमराही सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| पोस्टमार्टम में हदयगति रुकने से कोटेदार की मौत का कारण पता चला था| लेकिन कोटेदार के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया था|

घटना के 13 दिन बाद सपा के पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, चेयरमैंन उदय पाल यादव, किसान यूनियन में प्रदेश सचिव राजाराम शर्मा आदि कोटेदार के परिजनों से मिले पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर सबाल खड़े किये| पूर्व मंत्री ने कहा कि वह इस बात को विधान सभा में रखेंगे|