बेटे ने रचा था पिता की हत्या का चक्रव्यूह

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते 27 अगस्त को थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी वृद्ध विश्राम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस की जाँच पड़ताल में मृतक का पुत्र ही कातिल निकला| पुलिस ने उसे साथी सहित गिरफ्तार कर लिया|

फ़तेहगढ़ पुलिस लाइन में एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि मृतक विश्राम सिंह के पुत्र रमेश को पुलिस ने पूंछतांछ के लिये हिरासत में लिया| पुलिस ने सामने उसने उसने अपना गुनाह कबूल लिया| रमेश ने बताया की बीते वर्ष 2004 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बटेश्वर के भाई देशराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी | जिसमे वह जेल भी गया था| वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है|

पिता की हत्या कर बटेश्वर आदि को फंसाने के उद्देश्य से रमेश ने हत्या का ताना-बाना बुना| रमेश में 27 अगस्त को अपने साथी राजकुमार पुत्र मुलायम सिंह निवासी रम्पुरा अमृतपुर, सत्यवीर यादव पुत्र वेदराम निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, श्याम वीर पुत्र वृंदावन सिंह निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, सरपंच यादव पुत्र योगराज निवासी नगला खुशहाली के साथ मिलकर पिता विश्राम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस ने जाँच में रमेश टूट गया और वह सच सामने आया जिसका किसी को भरोसा नही था| पुलिस ने रमेश पुत्र विश्राम सिंह व उसके एक साथी राजकुमार को गिरफ्तार भी कर लिया| उसके पास से दो तमंचा व दो कारतूस पुलिस ने बरामद किये| जबकि तीन आरोपी अभी फरार है |थानाध्यक्ष अमृतपुर नरेन्द्र गौतम, स्वाट प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे|