सरकारी ठेकों पर बिक रही हरियाणा की शराब

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) पुलिस की अनदेखी के चलते क्षेत्र के सरकारी ठेके अबैध शराब की खुलेआम बिक्री कर रहे है |लेकिन कोई कुछ बोलने वाला नही है | जबकि बीते दिनों पुलिस ने अबैध शराब को ठेके पर बिक्री करते बुलेरो सबार को पकड़ा था| लेकिन उसके बाद भी अबैध शराब की बिक्री पर कोई लगाम नही लग रही है|

एक ठेकेदार ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की ठेका व दारूमाफिया खुलेआम अबैध हरियाणा की शराब बिक्री करा रहे है| रात में दारू की सप्लाई ठेकों पर होती है| लेकिन गश्त करने वाली पुलिस व डायल 100 की गाड़ी सड़क पर गस्त करती है| लेकिन इसके बाद भी अबैध शराब ठेकों तक कैसे पंहुच रही है इसका जबाब किसी के पास नही है| जिससे दारूमाफियाओ का धंधा फलफूल रहा है।कुछ गाव जिनमे ठेका नही है वंहा माफिया अपनी दारू बिक्री करा रहे है।थाना मेरापुर के गाँव गनेशपुर,कुरार,प्रहलादपुर,गिलौदा,साहबगज,नौली,बराहमपुर,नलाहुरी,मेरापुर,उमरेल,बरहमपुरी आदि गाँवो मे खुलेआम दारू बेची जा रही है।एसपी दयानंद मिश्रा के कडे रूख के बाद भी पुलिस कान बंद किये है|

बीते दिनों ही कुरार ठेके से चौकी इंचार्ज अचरा शीलेष गौतम ने 315 क्वार्टर हरियाणा की दारू बोलेरो चालक का चालान कर दिया।इसके बाबजूद दारूमाफियाओ का जू तक नही रेग रहा है|