फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के भतीजे प्रशांत द्विवेदी के साथ हुई घटना के दर्ज कराया गया डकैती का मुकदमा पुलिस ने लूट में तरमीम कर लिया| पुलिस अभी जाँच में जुटी है|
बीते 24 अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर कालोनी कबाड़ा वाली गली निवासी सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के रिश्ते में भतीजे प्रशांत दत्त द्विवेदी के साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर दी थी| जिसके बाद प्रशांत ने मारपीट के साथ सोने की चेन, घड़ी, मोबाइल व 1000 हजार रूपये लूट लिये जाने के आरोप में डकैती की धारा 395 व 397 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था|
लेकिन मौके पर कुछ बीजेपी नेताओ के द्वारा हंगामा कर सीओ से अभद्रता करने के चलते पुलिस पहले से ही बीजेपी नेताओ के खिलाफ थी| मुकदमे की विवेचना कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने की| जिसमे उन्होंने डकैती के सक्ष्य नही पाये| जिसके चलते डकैती की धारा को लूट में बदल कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी| शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि लूट में मुकदमा तरमीम किया गया है| जाँच की जा रही है |