फर्रूखाबाद: अवैध रूप से शराब बनाये जाने वाले कैमिकल को बड़ी मात्रा में पुलिस ने एक वाहन से बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी ने 16 अगस्त को बुलेरो गाड़ी से 10 कैनॉ में लगभग पांच सौ लीटर अपमिश्रित रेक्टिफाइड स्प्रिट, 5 प्लास्टिक की कैने, जिनमें 35-35 लीटर व 45 लीटर की शीशिओं में भरी अपमिश्रित सरकारी लेबल लगी अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्ती से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अकेमान पुत्र फकीरे खां निवासी नगला अचल थाना दशरथपुर जनपद एटा बताया। इस दौरान उसके साथी कल्लू उर्फ धु्रव सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी गलारपुर अलीगंज एटा व अहमन पुत्र फकीरे खां भागने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने भागे गये आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये, साथ ही पुलिस पार्टी को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि पुलिस ने जो भी माल बरामद किया है, वह धन्सुआ निवासी इन्द्रपाल के घर से किया और वहीं से मुझे भी गिरफ्तार किया है।