मूसलाधार बारिश से लबालब हुआ शहर, लोगों के घरों में घुसा पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले में रविवार की सुबह से मानसून की बारिश से एक तरफ जहां जिले के लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी तरफ जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। मूसलाधार बारिश जिलेवासियों के लिए राहत से ज्यादा आफत ही लेकर आई। शहर पानी में लबालब दिखा। बरसात के कारण शहर की हर सड़क जलमग्न हो गईं। निचले क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी ने अपना डेरा डाल दिया। शहर के नाले उफान पर रहे जिससे लोग परेशान रहे। बारिश के पानी के निकासी के साधन उचित नहीं होने के कारण शहर की यह दशा हो गई थी कि नाले, सड़क सभी एक दूसरे में मिल गए थे और इनके ऊपर से पानी का बहाव हो रहा था। कुल मिलाकर इस बारिश ने नगर पालिक की फेल ड्रेनेज सिस्टम को उजागर कर दिया।
करोड़ों खर्च के बावजूद नतीजा बेअसर शहर में जलजमाव की स्थिति की अनदेखी को रविवार की बारिश ने अधिकारियों के सामने लाकर रख दिया। बारिश के बाद जलजमाव और बाढ़ की वजह से नारकीय जीवन जी रहे लोगों को अभी राहत नहीं मिल पा रही है।