शहर में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी, गजब का दिखा उत्साह

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. की यौम ए विलादत पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। दिनभर हुई बारिश के बीच जुलूस ए मोहम्मदी निकलते रहे। बारिश में भी लोगो का जज्बा डिगा नहीं।
शहर की मस्जिद काजी साहब से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत हुई। सीरत कमेटी की जानिब से उलेमाओं की सरपरस्ती में निकले जुलूस में इस्लामी परचम बुलंद किए गए। मरकजी गाड़ियों और ऊंट घोड़ों से साथ जुलूस आगे बढ़ता गया। जुलूस पर फूलों की पंखुड़ियों की जगह जगह बारिश की गई। पक्कापुल तिराहे पर मौलाना सदाकत हुसैन शैथली ने नबी की शान में तकरीर की। घुमना तिराहे पर शहर काजी मुताहिर अली ने तकरीर पेश की। जुलूस ए मोहम्मदी अंजुमन स्कूल पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल युवाओं बुजुर्गो की भीड़ उमड़ी। अंजुमन स्कूल में आजमगढ़ के मौलाना आबिद रजा ने तकरीर पेश की। नात पाक अब्दुल कयूम रम्स, अजहर बरकाती ने पेश की तो लोग झूम उठे। वारा वफात पर पूरे दिन बारिश होती रही लेकिन इसके बाद भी आशिक ए रसूल के जज्बे में कई कमी नही देखने को मिली। जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पर कारी शाह फसीह मुजीबी, हाजी नफीस अहमद, हाजी मुजफ्फर रहमानी, गुलजार अहमद, रफी, खुर्शीद अहमद, हाजी अहमद अंसारी, हिलाल मुजीबी, नूर अहमद नबी शेर।