कोतवाली में तैंनात दरोगा सहित सात के खिलाफ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के सिबिल लाइन मडैया निवासी युवक सुधीर कुमार दिवाकर पुत्र लालाराम की शिकायत पर कोतवाली के दरोगा सहित 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है|

सुधीर में कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते 19 जनवरी को वह अपने घर के बाहर पेशाब करने के लिये गया था| तभी आहत पाकर संतदास आश्रम से अनूप त्रिपाठी, दीपू व प्रभात पुत्र उमाशंकर त्रिपाठी, बाबा गुरुचरन उर्फ़ कुनेंद्र नाथ पाण्डेय, उनके शिष्य अंकित यादव पुत्र रामप्रकाश व राजीव कुमार सेंगर पुत्र अनिरुद्ध सिंह आ गये और उस पर हमला बोल दिया| सुधीर पर जान से मारने की नियत से फायर किये| तभी शोर सुनकर माँ शारदा देवी, भाई गुड्डू आदि आ गये|

उन्हें देखने के बाद हमलाबर फरार हो गये| घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर आयी| एसपी को भी सीयूजी पर सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस ने मौके से अंकित यादव, अनूप त्रिपाठी व अवनीश कुमार को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी| कोतवाली में तैनात दरोगा भानू प्रताप ने डाक्टरी परीक्षण के दौरान आरोपियों से मिलाकर गोली की चोट ना दिखाकर फर्जी रिपोर्ट अंकित करा दी|
वही आरोपियों के साथ मिलकर उसके ऊपर दो मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज दिया| पुलिस ने घटना के आरोपियों सहित दरोगा भानू प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया|