आठ फरियादियों में एक को मिला न्याय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शनिवार जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार नें कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया| जिसमे कुल आठ फरियादियों नें अपनी शिकायत दर्ज करायी| जिसमे से एक को मौके पर ही न्याय मिल सका| अन्य का ससमय निस्तारण करनें के निर्देश दिये|
एसपी व डीएम से कोतवाली पंहुचने और थाना दिवस में शामिल हुए| उन्होंने समस्याओ को सुना और निस्तारण के निर्देश दिये| थाना दिवस में कुल आठ प्रार्थना पत्र आये| जिसमें एक प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित था जिसका एसपी ने निस्तारण कर दिया| सात प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से सम्बन्धित के थे जिनको मौके जाकर निस्तारण करनें के निर्देश दिये| चंद्र काली ने अपनी शिकायत में कहा कि डूंगरपुर निवासी जगजीत सिंह, हरि सिंह, छोटे सिंह हिस्ट्रीशीटर में नाम दर्ज है जो कि मेरा खेत जबरदस्ती नहीं जोतने देते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं| जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाल अनिल कुमार चौबे को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया| उन्होंने हिस्ट्रीशीटर व गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के आदेश दिये| पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के चुनाव संबंधी रजिस्टर देखें, जमीन हत्या रजिस्टर देखें| भूमि संबंधी रजिस्टर का अवलोकन किया| इसी के साथ में एनसीआर रजिस्टर का भी अवलोकन किया|