जवाबी नारेबाजी के बीच संकिसा महोत्सव का समापन

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ निकली संकिसा में धम्मयात्रा के बाद महोत्सव का समापन जबाबी नारेबाजी के बीच हुआ| किसी आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा|
शनिवार को धम्म यात्रा धम्मालोको बुद्ध बिहार से सुबह 7:40 पर शुरू हुई। जिस पर थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार नें कर्मवीर शाक्य से साफ कहा था।अधिक उपासकों के साथ न जाएं, जिससे कि यात्रा में कोई दिक्कत उतपन्न न हो। कर्मवीर ने

उपासकों को बताया कि कोई भी ऐसा काम नही करना जिससे हमें कोई टोंक न सके। यात्रा में झांकी नही निकली गयी। भगवान बुद्ध की तस्वीर को हाथ ठेली पर रख कर धम्म यात्रा को निकाला। धम्म यात्रा का शुभारम्भ सरिता शाक्य व कर्मवीर शाक्य ने किया था।
यात्रा में नारे भी लगाए बौद्ध धर्म की क्या पहचान ,मानव मानव एक समान, धम्म यात्रा 8:40 पर संकिसा स्तूप पर पहुंची। पुलिस ने मैने गेट से दो सैकड़ा लोगो को ही अंदर जाने की हिदायत दी। बौद्ध भिक्षुओं ने तीन परिक्रमा कर स्तूप के नीचे बैठ कर बुद्ध बंदना की।
जबाबी नारे बाजी भी हुई
संकिसा की तरफ से अतुल दीक्षित,सुनील मिश्रा,विनय दीक्षित,सुबोध दीक्षित,रामलड़ैते राजपूत,अविनाश दीक्षित,ओम शरण श्रीवस्तब,आदि आदा सैंकड़ा लोगों ने स्तूप के पास आ कर माँ विसारी देवी की जय हो,विसारी मईया की जय हो के नारे लगाए|  थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया|