गंगा में डूबे युवक की तलाश ना होने पर लगाया जाम

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के नैसारा कुडरी खेडा घाट पर बीते दिन भुजरियां विसर्जन के दौरान पंडित नगला बुढनामऊ निवासी निवासी आशू, डूब गया था| उसकी तलाश ना हो पाने से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया | जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर जाकर जाम खुलवाया और आशू की तलाश करायी| लेकिन उसका कोई पता नही चला|सोमबार की शाम आशू के साथ बलिपुर निवासी भानूप्रताप, सुभाष चन्द्र गंगा में भुजारियां विसर्जित करने गया था| वही उन्होंने नहाना शुरू किया तो तीनो डूबने लगे| किसी तरह प्रयास करके भानू व सुभाष तो आ गये लेकिन आशू वह गया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर तलाश की लेकिन उसका पता नही चला| जिसके बाद मंगलवार सुबह आशू के परिजन आक्रोशित होकर फ़तेहगढ़- कानपुर मार्ग पर महरूपुर गाँव के निकट पंहुचे और जाम लगा दिया| लगभग एक घंटे जाम लगे रहने के बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, कोतवाल डीबी तिवारी के साथ ही साथ सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव पंहुचे और परिजनों से वार्ता की |

आक्रोशित परिजनों ने कहा कि आशू को अभी तक पुलिस ने नही खोज पाया| इसके साथ ही उसके परिवार को मुआवजा दिया जाये| एसडीएम ने आशू की तत्काल तलाश किये जाने को कहा और परिजनों ने साथ नैसारा कुडरी खेडा घाट पर आ गये| उन्होंने गोताखोरों की मदद से आशू की तलाश करायी लेकिन शाम तक उसका पता नही चला|