सांसद पुत्र की पिटाई में दरोगा का औरैया तबादला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत के साथ दरोगा मो० आसिफ के द्वारा पिटाई करने के मामले के बाद बीजेपी नेताओ और पुलिस के बीच गौरिल्ला युद्ध चला| मामला ऊपर तक पंहुचने के बाद आखिर दरोगा आसिफ खां का तबादला औरैया के लिये कर दिया गया|
बीते दिन ही सांसद मुकेश राजपूत ने अपना आक्रोश पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा पार निकाला था| उन्होंने कहा था की सीएम योगी से उन्होंने भेट कर पूरे मामले से अवगत करा दिया है| सोमबार को जिला मुख्यालय पर विवादित दरोगा मो० आसिफ का तबादला आदेश प्राप्त हो गया| दरोगा का तबादला जनपद औरैया के लिये कर दिया गया|
लेकिन इसमे कही भी खाकी नही हारी| दरोगा का तबादला एक सरकारी प्रक्रिया है| वह एक ना एक दिन बहाल कर दिया जायेगा| लेकिन बीते दिनों हुये घटना क्रम के बाद सुस्त कार्यवाही से आम कार्यकर्ता कितना आहत हुआ उसका उत्साह लौटने में कितना समय लगेगा यह तो बक्त के गर्भ में छिपा है|