फर्रुखाबाद: भाई-बहन के स्नेह व प्यार का पर्व रक्षा बंधन आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर, जेलों में बंद अपने भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि अगले रक्षा बंधन वे अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएंगे।सुबह से ही जनपद की जिला जेल और केन्द्रीय कारागार में दूर दराज से आयी महिलाओ की लंबी कतार नजर आयी| उन्हें पहले मुलाकात पर्ची और और फिर जेल के गेट पर लम्बा इंतजार करना पड़ा| महिलाओ ने जेल में बंद अपने भाईयो को राखी बांध कर फूली नही समाई| उन्होंने पहले भाईयो की पूजा की उसके बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी| बंदी भाईयो ने भी उन्हें उपहार दिया|
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये बंदी रक्षको ने जेल के अंदर जाने वाले सामान की सघन तलाशी ली और उसके बाद उन्हें अंदर भेजा गया| कई वृद्ध महिलायें गर्मी और उमस से परेशान हो गयी| जिला जेल में कुल 406 पर्ची पर मुलाकात करायी गयी|