काउंसलिंग से नैनिहालों का भविष्य चमकानें का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस लाइन सभागार में एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बच्चो के बीच रहकर उनके कैरियर के विषय में चर्चा की| नन्हे -नन्हे बच्चे उत्साह से भरे हुए थे| उनका हौसला साफ दिखाई दे रहा था| आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि वो कई बार स्टूडेंट्स की कैरियर काउंसलिंग के लिए पुलिस सभागार में आ चुकी है पर आज की सभा सबसे अलग थी| ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे अभी पढ़ाई खत्म करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे| उन्होंने नौनिहालों को सलाह दी की यदि इरादा मजबूत हो तो फिर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है| बच्चे पढाई पर अपने लक्ष्य पर फोकस करें| मोबाइल में गेम की जगह जानकारी परक चीजे ही देखें| दिन भर मोबाइल देखनें से आँखों पर व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा | काउंसलिंग में सौम्या चाहर, आयुषी सिंह, देवांश, अरवी, अंशिका,अरविंद, प्रदुम्न ,रितिक,ने प्रतिभाग किया| एसआई एपी मुन्नू लाल, पीटीआई सुनील ,जगदीश,कॉन्टेबल प्रिया, रूबी, कविता, अनिता, साजन जोहरी आदि रहे|