अपनी ही सरकार में सुरक्षित नही जनप्रतिनिधियो का परिवार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में बजरिया चौकी में तैनात दरोगा मो० आसिफ के साथ सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत से विवाद के बाद हुई जबाबी कार्यवाही ने तूल पकड़ लिया| जिसके तहत बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच ने भाषण के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने अपनी ही सरकार की खामियां गिना दी| भाषण के दौरान वह भावुक हो गये| उन्होंने सरकार पर हमला करते हुये कहा कि आज अपनी ही सरकार में सांसद-विधायको के परिवार सुरक्षित नही है| सरकार के अफसर सरकार की किरकिरी करने पर अमादा है |पांचाल घाट के नारायण आश्रम में आयोजित जिला संगोष्ठी में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत का दर्द साफ झलका| उन्होंने कहा कि बीजेपी के जनप्रतिनिधियों से लेकर कार्यकर्ताओ के सम्मान में कमी आ रही है| सांसद ने कहा कि वह 20 वर्षो से राजनीति कर रहे है कभी उनके परिवार के किसी सदस्य पर शांति भंग व शांतिभंग की सम्भावना तक की कार्यवाही नही हुई| लेकिन बीते दिन दरोगा आसिफ ने उनकेप पुत्र के साथ जो घटना की उसके बाद एसपी ने रात दो बजे मेरे पुत्र अमित के खिलाफ मुकदमा सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज करा दिया|

उन्होंने कहा कि जब सरकार में सांसद-विधायको का परिवार तक सुरक्षित नही है तो आम जनता को हम न्याय कैसे दिला पायेगे| बीते दिनों हुई घटना का जिक्र भी करते हुये कहा कि जब भारत-पाकिस्तान से मैच हारा था तब भी उनके दरवाजे पर फायरिंग की गयी| उन्होंने कहा इससे अच्छा तो सपा और बीएसपी की सरकारे थी| जब कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा दर्ज हो जाता था और बीजेपी डीएम-एसपी के दरवाजे पर धरना देकर मुकदमा खत्म करा लेते थे| लेकिन अपनी ही सरकार में हमे आन्दोलन करना पड़े यह ऊचित नही| पार्टी को इस पर कुछ एक्शन लेना चाहिए |

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि बीती सरकार में रावण राज था लेकिन अब देश में रामराज आ गया है |लेकिन रावण राज के समय के कुछ कालनेमि गडबड कर रहे है| उन्होंने साफ़ कहा कि पार्टी किसी कार्यकर्ता के सम्मान के साथ खिलबाड करने की इजाजत नही देगी| लेकिन हमे अपने कार्य व्यवहार में भी अंतर लाना होगा| सांसद पुत्र अमित के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहा कि पार्टी व सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी| वही पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया गया|