धर्मांतरण करानें के शक में पुलिस नें दो को उठाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक घर में सत्संग के नाम पर धर्मांतरण करानें के आरोप में पंहुचे विहिप नेताओं नें जमकर हंगामा किया| पुलिस नें दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया|
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुड़री के एक घर में धर्मांतरण करानें की सूचना पुलिस को विहिप नें दी| जिसके बाद याकूतगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार मौके पर फोर्स के साथ पंहुचे| पुलिस नें मौके से पड़ोसी जनपद कन्नौज के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आयी| पुलिस को मौके से दूसरे धर्म से सम्बन्धित कुछ आध्यात्मिक पुस्तके बरामद हुईं| पुलिस दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी लेकर आयी| जिसके बाद जाँच की| पुलिस नें मामले में जाँच की|  चौकी इंचार्ज अमित कुमार नें बताया कि जाँच में दोनों आरोपी खुद हिन्दू निकले| उनके पास धर्मांतरण का कोई सबूत ना मिलने पर छोड़ दिया गया|
सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं नें धर्मांतरण किये जानें की शिकायत की गयी थी| लेकिन जाँच में गाँव के लोगों द्वारा धर्मांतरण की पुष्टि नही हुई| यदि कोई साक्ष्य होंगे तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|