बीएसएनएल कर्मियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: ज्वाइंट फोरम के आवाहन पर फर्रुखाबाद बीएसएनएल के कर्मचारी व अधिकारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर हडताल पर रहे| हड़ताली कर्मचारियों ने तालाबंदी कर दी और दूसरे गुट के कर्मचारियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। हड़ताल से दूरसंचार सेवाएं बाधित हुई| इस दौरान यूनियन का दूसरा धड़ा अपनी इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन काली पट्टी बांधकर करना चाहता था, लेकिन हड़ताल के पक्ष में नहीं था। वह लोग काम करने के लिए अपने आफिस पहुंचे, लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया।

गुरुवार को संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन व बीएसएनल ईयू के आह्वान पर दूरसंचार निगम के कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी कराने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन लोगों का एक जनवरी 2017 से तृतीय वेतन पुनर्रीक्षण शीघ्र किया जाए। कर्मचारियों को 30 फीसद सेवानिवृत लाभ के अलावा बीएसएनएल में ट्रेड यूनियन गतिविधि करने पर लगाई गई रोक को हटाए जाने की मांग की गई।

इस दौरान रामनिवास गंगवार,प्रदीप गंगवार, भानु प्रताप सिंह,रोहित कुमार सचान, बृजेश कुमार, अभय कुमार सिंह, वीरेंद्र राजपूत, जाहिद अली, केएस चौहान, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।