विधालय से अनुपस्थित शिक्षामित्रो पर होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सुप्रीमो कोर्ट का फैसला आने के बाद सड़क पर आये शिक्षामित्रो पर प्रशासन अब सख्त हो रहा है| बीएसए ने पत्र जारी कर सभी विभागीय अफसरों को आदेश दिये है कि यदि कोई भी शिक्षामित्र अपने विधालय से अनुपस्थित होता है तो उसके खिलाफ विभागीय सख्त कार्यवाही होगी|

बुधवार को बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रो के द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन के साथ ही साथ कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की गयी | जिससे प्रशासन ने सख्त कार्यवाही का मनन बना लिया है| अभी जिलाधिकारी कार्यालय में उग्र प्रदर्शन पर कार्यवाही हो सकती है| उससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी एबीआरसी, खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रो के विधालयो में कार्यरत शिक्षामित्रो से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा विधालय की डियूटी से अनुपस्थित रहकर जिला मुख्यालय या अन्य जगह एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे है| जिससे परिषदीय विधालयो का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है|

उन्होंने आदेश दिये है की दिन-प्रतिदिन शिक्षामित्रो की उपस्थिति चेक करे और उसे कार्यालय भी भेजे| ताकि जो विधालय से गायब मिले उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये|