गरीब किसानो का वायोडाटा तैयार करेंगे लेखपाल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने सभी लेखपालों को निर्देश दिये की की जो किसान ऋण माफी योजना के अंर्तगत आते है उनका वायोडाटा एकत्रित करे| जिससे उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके |

बैठक में उपस्थित जनपद के 180 क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि ऐसे कृषक जो 01 लाख ऋण माफी योजना के दायरे में आते है उन कृषकों का बैंक का नाम, ब्रांच का नाम ,लाभार्थी का नाम ,केसीसी नं० ,कुल भूमि, लघु व सीमांत एवं बृहद कृषक,आधार नम्बर एवं कृषक के हस्ताक्षर व अंगूठा निसानी के साथ घर-घर जाकर पूर्ण सूचना प्रारूप पर भरे| जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल प्रारूप भरा हुआ स्म्बन्धित तहसीलदार को उपलब्ध करायेगे| वही तहसीलदार वह प्राप्त सूचना उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराये। उन्होंने साफ कहा की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी|

बैठक में सीडीओ अविनाश कुमार,एडीएम आरबी सोनकर,तहसीलदार सदर अजीत सिंह व अन्य अफसर भी मौजूद रहे |