योगी सरकार का ऐलान, यूपी में इस साल 33 हजार से ज्‍यादा पुलिसक​र्मियों की होगी ‘बंपर भर्ती’

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार इस साल 33 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी, जिनमें 30 हजार कॉन्‍स्टेबल होंगे|

प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से मंगलवार को विधानसभा में पेश 2017—18 के बजट में कहा गया कि इस वर्ष लगभग 33 हजार 200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी| अग्रवाल ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘इस वर्ष 30 हजार पुलिस कॉन्‍स्टेबल और 3,200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी’. उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षों के अन्दर डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी|
अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कर्मियों के आवास के लिए पहले चरण में 800 आरक्षियों, मुख्य आरक्षियों, उपनिरीक्षकों एवं निरीक्षकों के लिए श्रेणी-ए एवं बी के 800 यूनिट्स के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है|