181 पर महिलाएं करें फोन, तुरंत मिलेगी मदद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के उत्तर प्रदेश सरकार ने 181-महिला हेल्पलाइन की शुरुआत की है। 181 एक टोल-फ्री नम्बर है, जो सप्ताह के सात दिन 24 घण्टे कार्य करेगा। महिला हेल्पलाइन पर कोई भी महिला व बालिका विषम परिस्थितियों में मदद या सलाह ले सकती है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने इस का कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रेस्क्यू वैन को रवाना किया|

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेल्पलाइन का केंद्रीयकृत सेंटर लखनऊ से संचालित है। काल सेंटर से की प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया जायेगा, यदि महिला की परिस्थिति ऐसी हो कि उसके पास जाना है तो वहां तक टीम पहुंचेगी। इसके लिए जीपीएस सिस्टम युक्त रेस्क्यू वैन का शुभारम्भ कर दिया गया है। उसमें महिला पुलिस आरक्षी तैनात रहेगी।

जैसे ही कोई पीड़ित महिला हेल्पलाइन-181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका समुचित समाधान किया जाएगा। यह केन्द्र महिलाओं को शक्ति प्रदान करेंगा। एसडीएम सदर रमेश यादव, अन्य अफसर मौजूद रहे|