खुले में शौच जाने वालों का माल्यार्पण

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान के पुत्र राजीव कटियार ने द्वारा मॉर्निंग फ्लो-अप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणों को माला पहनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

ग्राम रठौरा मोहद्दीनपुर में चलाने गये अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग सुनिश्चित करने की बात बताई गई। इस क्रम में क्षेत्र के लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधान पुत्र राजीव कटियार ने खुले में शौच जाने वालों को माला पहनाकर जागरूक किया। इस क्रम में उपासना वाथम ने लोगों को अपने जीवन में स्वच्छता को हर हाल में अपनाने की बात कही। खुले में शौच तथा गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। मार्निंग फ्लो अप जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाल कर भी लोगों को शौचालय के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चो को टोपी,सीटी व टॉफी का वितरण भी किया गया|