एसपी फंसे तो पुलिस को दिखा जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस के सामने बीती रात एसपी दयानंद मिश्रा के लगभग 45 मिनट तक फंसे रहने के बाद आखिर पुलिस को शहर का जाम नजर आया| एसपी ने गेस्ट हॉउस संचालको के खिलाफ करने की चेतावनी दी| वही एसपी के जाने के बाद गेस्ट हॉउस कर्मी पुलिस कर्मियों से भिड गये| बाद में मामला शांत किया गया|

बीती रात एसपी दयानंद मिश्रा गुजर रहे थे तभी बढ़पुर स्थित दो गेस्ट हॉउस के बाहर कारे सड़क पर खड़ी थी| जिससे जाम लगा था| इसी जाम में एसपी भी लगभग 45 मिनट तक फंसे रहे बाद में उन्होंने मौके पर फ़ोर्स बुलाकर जाम खुलवाया जिसके बाद वह रवाना हुये| एसपी के जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से अन्य वाहनों को हटाने का प्रयास किया तो उनसे विवाह हो गया|

सोमबार को नाराज एसपी ने गेस्ट हॉउस संचालको को बुलाया और उनकी जमकर फटकर लगायी और कहा कि गेस्ट हॉउस की तरफ से जाम ना लगे इसके लिये वह गेस्ट हॉउस की तरफ से ही चौकीदार रखे जाये| उन्होंने कहा कि अब यदि जाम लगा तो गेस्ट हॉउस संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा| एसपी का कहना है कि सडक किनारे बने सभी गेस्ट हॉउस मालिको को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी गयी है|