फर्रुखाबाद:(कायमगंज) उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर जीएसटी के कठोर प्रावधानो पर चर्चा की| व्यापरियों ने कहा कि जीएचटी की प्रक्रिया बहुत ही कठिन है| इस प्रक्रिया को व्यापारी कैसे पूरा करेगा| यदि वह प्रक्रिया पूरी करने में लग गया तो उसको व्यापार करने का भी समय नही मिलेगा| व्यापरियों ने एसडीएम के आवास पर पंहुचकर उन्हें पीएम को सम्बोधित ज्ञापन भी सौपा|
नगर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित हुई व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी के प्रावधानों से होने वाली क्षति से बचने के लिए उसके नियमों का सरल किया जाए। इसके साथ ही साथ पेनाल्टी को भी कम कर व सजा को तो समाप्त ही करना चाहिए| वही व्यापारियों को फ्री साफ्टवेयर, फ्री इंटरनेट व टैक्स कलेक्शन का कमीशन मिले जिससे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा| मनोज कौशल ने भी जीएचटी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की| संजय गुप्ता, अमित सेठ, बुलाकी वर्मा, अनुपम अग्रवाल आदि ने भी विचार रखे। बैठक के बाद व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी अजीत कुमार के आवास पर जाकर उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कायमगंज : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर विश्व बंधु परिषद की गोष्ठी मोहल्ला सधवाड़ा में कृष्णा प्रेस परिसर में आयोजित हुई| जिसमे कहा गया कि झाँसी की रानी युवा शक्ति के लिये प्रेरणा श्रोत रहेगी| लक्ष्मीबाई की राष्ट्र के नाम शहादत भारतीय क्रांति इतिहास की बेजोड़ घटना है। प्रो. रामबाबू मिश्र, अहिवरन सिंह, शिव कुमार दुबे, विनय कुमार यादव, निधि मिश्रा आदि ने भी विचार रखे|