ठाकुर की कोर्ट में पेशी से जेल प्रशासन के माथे पर बल

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : बीते 7 मई को मुम्बई की जेल के लिये तबादला किये गये माफिया सुभाष ठाकुर को प्रदेश सरकार के आदेश पर 11 जून को पुन: सेन्ट्रल जेल फ़तेहगढ़ लाया गया था| जिससे जेल अधीक्षक सहित अन्य अफसर परेशान है| वही आगामी 22 जून को डॉन सुभाष ठाकुर की कोर्ट में पेशी ने जेल अफसरों की रातो की नींद उड़ा दी है| सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने एसपी को पत्र भेज कर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध किये जाने का निवेदन किया है |

केन्द्रीय कारागार के के वरिष्ठ अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने एसपी को भेजे गये पत्र में कहा है कि कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी अशोक कुमार उर्फ सुभाष ठाकुर की आगामी 22 जून को वाराणसी के अपर सत्र न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के समक्ष पेश करने के निर्देश मिले है| अधीक्षक ने उसे कोर्ट तक ले जाने के लिये 21 जून को ही पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बल उपलब्ध कराने का निवेदन किया है|

वही यह भी कहा है कि माफिया सुभाष जाने के दौरान यदि चिकित्सीय आधार पर एंबुलेंस की मांग करता है तो इसके लिये पूर्व से ही एबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए| जेल अधीक्षक के पत्र के बाद जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएमएस को एंबुलेंस मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।