अंर्तजनदीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रूखाबाद:पुलिसने अंर्तजनदीय चोरो के गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ कर चोरी की घटनाओ का खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से चार लाख से अधिक के जेवरात व आदि सामान भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में हुयी चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस व स्वाट टीम ने जिन शातिर चोरो के गैंग को पकड़ा है। उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो जनपद के अलावा शाहजहांपुर व आसपास के क्षेत्रो में की गयीं चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया।

बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र शीशमबाग के निकट संदेह होने पर चार लोगो को पुलिस ने पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम गफूर पुत्र अजीज निवासी पंखिया की मढैया कटरी धारमपुर थाना मऊदरवाजा, मोमीन पुत्र भोला उर्फ कारीगर निवासी आजादनगर मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर हाल पता पंखिया की मढैया, शाकिर पुत्र लटूर खां निवासी इस्लाम नगर मिर्जापुर शाहजहांपुर, गुड्डू पुत्र असगर निवासी इस्लाम नगर मिर्जापुर बताया। चारों युवकों ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में की चोरी की घटना कबूल करते हुए बताया कि हमारे गैंग में आठ और लोग हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में घटना को अंजाम देते हैं।

हम लोगो ने 28 अप्रैल को ग्राम उदयपुर के प्रधान के घर व 24 मई को ग्राम गुचिलियाई में प्रधान के घर हुयी चोरी की घटना को इन्हीं लोगो ने अंजाम दिया था। कायमगंज के ग्राम चैघड़ा (कुआं खेडा), ग्राम जौरा व ग्राम ब्राहिमपुर जागीर के अलावा शाहजहांपुर, थाना मिर्जापुर के ग्राम कुतलूपुर व थाना कलान के ग्राम जलालपुर के दो घरो में व जनता रोड कलान में तीन घरों व ग्राम उदयपुर, ग्राम गुचिलियाई में की गयी चोरी के समय बंदूक, रायफल भी मिली थी। जिन्हें हम लोगो ने पेड़ों पर टांग कर छिपा दिया था। पकड़े गये चोरो के विरूद्ध थाना राजेपुर, मऊदरवाजा व कायमगंज में तीन, मिर्जापुर में दो, कलान में दो मुकदमें दर्ज है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।